Barabanki News: बाराबंकी थाना घुघंटेर में भीषण सड़क हादसा, दो घायल



बाराबंकी थाना घुघंटेर में भीषण सड़क हादसा, दो घाय

घुंघटेर बाराबंकी: थाना घुघंटेर क्षेत्र के अंतर्गत टीकरा पुल के रामनगर माजरा बजगनी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थाना घुघंटर के थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल काशीराम नाथ सरोज, कांस्टेबल सौरभ यादव, मौके पर पहुंच कर

घायलों की पहचान नीरज पुत्र राम लखन और धीरपाल पुत्र बेज्जू निवासी ख़ुज्झी थाना घुघंटेर बाराबंकी और नरेश पुत्र सोनासर निवासी हाशिम नगर मजरे दीन पनाह के रूप में हुई है। हादसा दो एचएफ डीलक्स स्प्लेंडर बाइकों के आमने-सामने टकराने से हुआ। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट-संदीप कुमार