Barabanki News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 58 जोड़ों ने ली एक-दूजे के साथ जीने की कसमें


(बाराबंकी) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को विधि विधान से 58 जोड़ों ने सात फेरे लिए। ब्लॉक निंदुरा के राजकीय इण्टर कॉलेज निंदूरा, बाराबंकी परिसर में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बाल्टी प्रेशर कुकर वा एक बैग उपहार भेंट किया गया साथ ही  थाना प्रभारी कुर्सी द्वारा सभी जोड़ों को एक-एक घड़ी उपहार भेंट की

(थाना प्रभारी कुर्सी (गजेंद्र प्रताप)

ब्लॉक निंदुरा के राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, विकासखंड निंदुरा में 58 जोड़े शामिल हुए। जिसमे एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल रहा। 

विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा वा उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा पुष्प अर्पित कर पूजा वा अर्चना की गई।

(विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा)

इस मौके पर बीजेपी विधायक विधानसभा कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा,उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष विनय मौर्य, विशाल सिंह, श्रीश रावत, खण्ड विकास अधिकारी निंदुरा आलोक कुमार वर्मा, फतेहपुर खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार, बाराबंकी समाज कल्याण अधिकारी सुषमावर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार