दबंगों का सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा |
बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करुवा में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में लेखपाल लवकुश कुमार पर लीपापोती का आरोप लगा है। कमलेश कुमार, मुन्नीलाल, रामस्वरूप, छोटेलाल और जवाहर लाल ने अवैध कब्जा किया है, जिसकी ऑनलाइन शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की गई थी। लेकिन लेखपाल ने कब्जेदारों को आशाएं बताते हुए गलत रिपोर्ट लगाई है, जबकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है और वे भूमिहीन नहीं हैं¹।
यह मामला तहसील और लेखपाल की मिलीभगत के कारण भू माफिया के हौसले बुलंद होने का कारण बन सकता है। अब देखना यह है कि लेखपाल लवकुश कुमार और भू माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार