Barabanki News: दरियाबाद मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दलाली का अड्डा


दरियाबाद (बाराबंकी)। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से दरियाबाद मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों दलालों का अड्डा बना हुआ है। बताया जाता है कि सीएचसी के अन्दर और बाहर हर दिन कस्बे में स्थित अधिकांश निजी नर्सिंग होम के संचालक व उनके बिचौलिया पड़े रहते हैं, जो अस्पताल में ईलाज कराने आ रहे भोले भाले गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों को बहला फुसलाकर अपने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराते हैं। जहां ईलाज के नाम पर मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। इन निजी अस्पतालों में कई बार तो जच्चा और बच्चा की मौत तक हुई है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अगर सीएचसी की तरह से कोई कार्यवाही की भी जाती है, तो जनपद मुख्यालय पर तैनात इन निजी अस्पतालों के रहनुमाओं द्वारा दबाव बनाकर कार्यवाही पर लगाम लगा दी जाती है। इसी कारण निजी नर्सिंग होम के संचालक मालामाल हो रहे हैं। वहीं गरीब मरीज कंगाल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरानगर पर दरियाबाद, अलियाबाद, सैदखानपुर, गाजीपुर सहित दूर दराज ग्रामीण इलाको के गरीब मरीज ईलाज कराने पहुंचते हैं। अस्पताल में मौजूद कुछ नर्सिंग होम के संचालक व बिचौलिया द्वारा मरीजों को बहला फुसलाकर अपने-अपने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराते हैं। नर्सिंग होम संचालकों के इस हरकत से लोग परेशान हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी अधीक्षक अमित दुबे ने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं है। बताया कि अगर ऐसा है तो इस तरह के लोगो पर नजर रखा जाएगा। पकड़े जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।