Barabanki News: धन्ना तीर्थ मेले का समापन दुकानदारों के चेहरे पर दिखाई दी मायूसी

(बाराबंकी) पूरा मामला जनपद बाराबंकी के थाना घुघंटेर के अंतर्गत धन्ना तीर्थ मेले के समापन का है जहां पर दुकानदारों के लिए मायूसी लेकर आया है। दुकानदारों रिंकू, चेतराम, प्रिंस गुप्ता, मनोज पाण्डेय, का कहना है कि मेला अभी शुरू हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन और मेल कमेटी मेले को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि वे कई जिलों से आए हैं और अपनी दुकानें लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अगर मेला अभी समाप्त हो जाएगा, तो उनका क्या होगा और कैसे परिवार चलेगा। मीडिया ने मेला प्रभारी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन मेला कमेटी के सदस्य मौके पर सामने आने से मना कर दिए। यहां तक कि मेला कमेटी ने सरकारी जमीन की नीलामी कर 80,000 रुपये की साइकिल स्टैंड वाले से भी पैसे दिए गए, लेकिन अभी तक केवल 40 से 45 हजार रुपये ही वापस आए हैं। इस मामले में थाना घुघंटेर की पुलिस भी असहाय है, क्योंकि मेले की अनुमति केवल 10 दिनों की है। वहीं जब इस संबंध में घुंघटेर थाना प्रभारी बेंचु सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेले की अनुमति उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा द्वारा सिर्फ 25 नवम्बर तक की ही दी गई थी जो कि समय अब पूरा हो चुका है

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र