Barabanki News: हडताल के तीसरे दिन बाद भी प्रस्तावित उपनिबन्धक कार्यालय का कोई नही निकल सका हाल।

फतेहपुर बाराबंकी। हडताल के तीसरे दिन भी प्रस्तावित उपनिबन्धक कार्यालय का कोई हल नही निकल सका। बार संघ अध्यक्ष ने कहा कि तहसील परिसर में ही तहसीलदार आवास के पीछे करीब 13 हजार वर्गफिट भूमि पडी है उसमें यदि उपनिबन्धक कार्यालय बनाया जाता है तो हम लोग अपनी सहमति व्यक्त कर सकते है। 

मालूम हो कि तहसील परिसर में स्थित उपनिबन्धक कार्यालय तथा नवीन कचेहरी परिसर में वकीलों का धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान अधिवक्ता नारेबाजी करते नजर आये, और उपनिबन्धक कार्यालय के स्थानान्तरण के सरकारी प्रस्ताव को रद् किये जाने और तहसील परिसर में ही उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने की व्यवस्था की मांग की। धरना सभा को सम्बोधित अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने बताया कि पुरानी तहसील के पीछे सरकारी कॉलोनी का स्थान सुरक्षित पडा है और उस पर लगातार पास पडोस के अतिक्रमणकारी इस सरकारी जमीन पर धीरे-धीरे करके अतिक्रमण करते चले आ रहे है किन्तु तहसील प्रशासन द्वारा इसका प्रस्ताव नही भेजा गया है, और यहां से काफी दूर असुरक्षित जगह पर उपबिन्धन कार्यालय का स्थानान्तरण कर उसके निर्माण कार्य कराये जाने का गलत प्रयास किया जा रहा है। जबकि तहसील प्रशासन को पुरानी तहसील के पीछे खाली पडी जमीन का ही प्रस्ताव बनाकर भेजना चाहिये। किन्तु अभी उसके द्वारा नही भेजा गया है। हडताल बदस्तूर जारी रहेगी, सोमवार को इस प्रस्ताव को बार के पदाधिकारी उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम चन्द्र पाल, राजीव नयन तिवारी, श्रवण कुमार वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, इन्द्रेश शुक्ला, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेश चन्द्र वर्मा, अलीउद्दीन शेख, मदन मोहन मिश्रा, गणेश शंकर मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, रमेशचन्द्र रावत, आशुतोष मिश्रा संजय सिंह, विकास श्रीवास्तव, प्रवीण पटेल, नफीस अहमद, रामलाल वर्मा, नियाज वारिस, प्रेमचन्द्र राजपूत, मो0 राहिल, ज्ञानू सिंह, शेख शहाबुद्दीन, मो0 रिजवान खान सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अबरार खान