Barabanki News: वनविभाग की सह पर वन माफिया ने बिना परमिट काट दिए 5 हरे भरे के पेड़

 

घुंघटेर बाराबंकी। आप को बताते चलें बाराबंकी के थाना घूघंटेर के अंतर्गत गांव अइम्बा में वन माफिया ने बिना अनुमति के पांच हरे भरे पेड़ काट दिए गए। इन पेड़ों में एक आम का पेड़, एक शीशम का पेड़, दो गूलर के पेड़ और एक सागवान का पेड़ शामिल हैं।

यह पेड़ ठेकेदार मुन्ना ने बिना परमिट और अनुमति के कटवा दिए। इस मामले में क्षेत्रीयवन दरोगा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्रवाई की जा रही है¹।

अब यह देखना है कि वन विभाग के वन दरोगा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव अवैधरूप से काटे गए पांच पेड़ों का जुर्माना करते हैं या ठेकेदार को बचाकर मोटी रकम बैठने का काम करते हैं

यह मामला पर्यावरण और कानून-व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। वन माफिया की इस गतिविधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं जब इस संबंध में देवा वन रेंज क्षेत्राधिकारी मयंक से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है मामले। की जांच कर ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र