Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद

 


बाराबंकी। बाराबंकी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पर पुलिस ने तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। और पुलिस ने उनके पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।पकड़े गए अवैध स्मैक की कीमत लगभग 75 लाख रुपए है।

मामला जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के कोटवा सड़क कस्बे का है। जहां पर रामसनेही  घाट की पुलिस टीम ने एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर तीन महिलाओं मीना पत्नी जयप्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक रोशनी पत्नी शिवम पाठक और शिवानी पुत्री जयप्रकाश पाठक को पुलिस ने आज उनके घर से गिरफ्तार किया। जिनके पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 75 लाख रुपए है। बरामद की और साथ ही साथ लगभग 5 हजार रुपए की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। 

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि जय प्रकाश पाठक का पूरा परिवार पहले से ही तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त रहा है। और वर्तमान समय में जयप्रकाश दो पुत्रों समेत जेल में है कोर्ट द्वारा इनको सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही साथ  अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ और नाम सामने आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है ।और कुछ और नाम की जांच चल रही है जल्द ही पुलिस इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही करेगी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी निरीक्षक विजय सिंह सिरोही उप निरीक्षक आदित्य पाल महिला उप निरीक्षक मानसी देवी हेड कांस्टेबल अतुल सुरेश चंद कांस्टेबल बालेंद्र यादव मनीष कुमार सोनू आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र