Barabanki News: अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक देर रात चल रहा भारी मात्रा में अवैध खनन
अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक देर रात चल रहा भारी मात्रा में अवैध खनन 

घुंघटेर बाराबंकी। (आशीष कुमार)। खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें किसी पुलिस या प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं रहा है जिसके चलते ही देर रात्रि में अवैध खनन भारी मात्रा में खुलेआम किया जा रहा है। रात के अंधेरे में जहां खनन माफिया अवैध खनन करने में मशगूल है तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस और मूकदर्शक बना हुआ है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है। इन दिनों जहां जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश ईंट भट्ठों पर खनन कर मिट्टी खपाई जा रही है। तो वहीं कुछ खनन माफिया अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर रात्रि के समय भारी मात्रा में रॉयल्टी बना कर रॉयल्टी के समय के खिलाफ मिट्टी का खनन किया जा रहा है। रॉयल्टी के नाम पर खनन करने में लगे हुए हैं। 


रात के समय खनन कर रहे इन खनन माफियाओं को स्थानीय पुलिस भी नहीं रोक पा रही है या फिर स्थानीय पुलिस का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति तरह-तरह की आम चर्चा हो रही है। नाम ना छापने की शर्त पर कई स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की मिली भगत के चलते रात के समय खनन माफिया खनन कर रहे हैं। खनन माफिया रात के अंधेरे में डंपरो के द्वारा गढ़ी मजरे सिंगतरा में शाम 7 बजे तक मिट्टी का खनन कर भारी मात्रा में भराव कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही। यह  खनन माफिया बेधड़क तेज गति से खनन से भरे डंपरों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं। खनन माफिया न तो मिट्टी लदे डंपरो को ढकते हैं और न ही डंपरो पर पानी का छिड़काव करते है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत सामना भी करना पड़ता है। वहीं जब इस संबंध में फतेहपुर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र