Barabanki News: बिना नंबर प्लेट के फर्राटा भर रहे मिट्टी लदे मालवाहक (डंफर)

घुंघटेर बाराबंकी। बिना नंबर प्लेट के मालवाहक डंपर मिट्टी, ढो रहे हैं। बड़ा हादसा होने के बाद कौन होगा जिम्मेदार। सड़क पर चालान व जुर्माने के भय से मुक्त ये वाहन बड़ी तादाद में फर्राटा भर रहे हैं। इस हरकत को लेकर कोई ठोस सख्ती परिवहन विभाग की ओर से फिलहाल अमल में लाई जाती नजर नहीं आ रही है। बिना नंबर प्लेट के वाहन मिलने पर पांच हजार से 10 हजार रुपये तक जुर्माना यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम की ओर से वाहन मालिक पर लगाया जाता है। वहीं  मिट्टी की ढुलाई करने वाले माल वाहकों में ओवरलोडिंग की जुगत भिड़ाई जाती है। इस प्रयास में काफी कुछ जांचों से बचने के लिए डंपर चालक नंबर प्लेट को ही हटा ले रहे हैं।

वहीं कुछ वाहनों में नंबर प्लेट पर मिट्टी व अन्य तरकीब से नंबरों को धुंधला कर दिया जा रहा है जबकि परिवहन विभाग के मानकों के अनुसार वाहन के आगे व पीछे दोनों ओर सुस्पष्ट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी चाहिए। थाना घुंघटेर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगतरा गांव गढ़ी में आज कई दिनों से रॉयल्टी बना कर मिट्टी का कार्य पूरे दिन किया जा रहा है। जिसमें वाहन बिना नंबर प्लेट के देखे जा रहे हैं। अटहरा-निंगोहा व कुर्सी मार्ग पर पूरे दिन ऐसे वाहन फर्राटा भर रहे हैं। वहीं बिना नंबर प्लेट डंफर से भी कार्य किया जा रहा है। यदि किसी प्रकार की कोई अनहोनी होती है तो कौन होगा इसका जिम्मेदार।

फोटो- यूपी20एटी 3532- नंबर प्लेट को धुंधला कर अटहरा से कुर्सी रोड की तरफ ले जाए जाते है डंपर।

प्लेट पर दर्ज नंबरों को कर दिया जाता धुंधला

चौराहों व नाकों पर यातायात पुलिस की चौकसी से बचने के लिए नंबर प्लेट को माल वाहकों के चालक धुंधला कर लेते है। वाहन के नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर नंबरों को छिपाया जा रहा है। जानकारों की माने तो वाहन चालकों की इस करामात के पीछे ओवरलोडिंग से लेकर नियमों के उल्लंघन पर सीधे कार्रवाई से बचने के लिए यह तरकीब आजमाई जा रही है।

बोले जिम्मेदार

वहीं जब इस संबंध में परिवहन अधिकारी बाराबंकी अंकिता शुक्ला से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन अधिकारी महोदय का फोन नहीं उठा

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र