घुंघटेर बाराबंकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगतरा गांव गढ़ी में चल रहे खनन के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़के डंफरों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो रही है। गांव में मिट्टी भरे डंफरो के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
बाराबंकी जिले में थाना घूंघटेर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगतरा गांव गढ़ी में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किया जा रहा है। मिट्टी भरे भारी भरकम डंफर गांव के पास से होकर गुजर रहे हैं। जिससे हर समय किसी भयानक दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। खनन स्थल पर मानक से अधिक गहराई तक मिट्टी खोदी गई है। डंफरों को मानक दर किनार कर बिना तिरपाल के सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। खनन स्थल या डंफरों के आवागमन वाले मार्ग पर कहीं भी पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। गांव में मिट्टी भरे डंफरो के गुजरने से धूल का गुब्बार उड़ते हुए अक्सर देखा जा सकता है। धूल और मिट्टी के कारण जहां आवा गमन कर रहे राहगीरों के साथ दुर्घटना का खतरा बना हुआ है तो वहीं ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का खतरा भी बना हुआ है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिना रॉयल्टी के डंफर सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं। एक डंफर की रॉयल्टी चेक करने पर रॉयल्टी एक्सपायर पाई गई। फिलहाल इस संबंध में जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार जी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करने पर जांच कराकर उचित कार्यवाही की बात कही गई जिसपर जांच कराकर संबंधित पर कार्यवाही की बात कही गई है। आप को बता दें की मंगलवार की शाम मिट्टी लदे डंफर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी इन खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही न होने पर खनन माफिया बेखौफ होकर ओवरलोड डंफर सड़कों पर फर्राटा भरते देखे जा रहे है।
गढ़ी से अटहरा जाने वाले मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर डंफरों के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों तथा ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अधिकारी उदित भटनागर जी से बात की गई तो उन्होंने बताया की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मिट्टी खनन के कार्य में प्रयोग किए जा रहे कुछ डंफरों की फिटनेस भी समाप्त हो चुकी है फिर भी ये डंफर ओवरलोड मिट्टी भरकर सड़कों पर फर्राटा भरते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं इस संबंध में कई बार आरटीओ बाराबंकी अंकिता शुक्ला से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो सका।
रिपोर्ट-आशीष कुमार