Barabanki News: नगर पालिका/ नगर पंचायतों में हो कूड़े का समुचित निस्तारण : डीएम

बाराबंकी। 30 दिसंबर। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका नबावगंज व जिले की समस्त नगर पंचायतों में 15वां वित्त आयोग टाइड/अनटाइड ग्रांट योजना अंतर्गत प्राप्त धनराशि से कराये गये कार्यों की प्रगति एवं अन्य कार्यों के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद सहित सभी नगर पंचायतों में घर-घर नियमित कूड़े के उठान सहित  समुचित निस्तारण भी किया जाए। डंपिंग यार्ड की जहाँ जरूरत हो उसे प्राथमिकता के साथ बनाया जाए। कस्बों में जल निकासी हेतु नालों के निर्माण/ मरम्मत आदि के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा टाइड/अनटाइड ग्रांट से ई-रिक्शा सहित अन्य जरूरी संसाधनों का क्रय भी नियमानुसार प्रस्ताव पारित करके किया जाए। नगर पंचायतों के तालाबों की नीलामी भी पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन प्रक्रिया के तहत नियमानुसार मत्स्य पालन आदि के लिये की जाए, इससे तालाबों की जलकुंभी आदि की समस्या का निदान भी हो जाएगा। शत्रु संपत्ति को चिन्हाकिंत करते हुए उसे अवैध कब्जे से मुक्त रखा जाए। साथ ही जिन नगर पंचायतों में सुलभ शौचालयों की कमी है वहाँ पर प्राथमिकता से इस कार्य को किया जाए। नगर पंचायतों में बने साप्ताहिक मार्केटों को भी साफ सुथरा रखा जाए। खेल मैदानों को खेलने योग्य साफ-सुथरा रखा जाए। जहाँ पर आवश्यकता है वहाँ पर नए आधार सेंटर बनाये जाएंगे। बैठक में एडीएम (न्यायिक) इंद्रसेन, डिप्टी कलेक्टर मधुमिता सिंह, एसडीएम फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा, अनुराग सिंह सहित नगर पालिका व समस्त नगर पंचायतों के ईओ, चेयरमैन/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र