Barabanki News: पत्रकारों के साथ अभ्रदता बर्दाश्त नही ,कमलेश्वर तिवारी

अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ खोला जाएगा मोर्चा

बाराबंकी। तहसील मुख्यालय स्थित प्रेस कार्यालय रामसनेहीघाट पर पत्रकारो की समस्याओं व उनके निदान को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसमें तमाम पत्रकार साथी पहुंचे तथा प्रेस कार्यालय संगठन को मजबूती देने पर चर्चा की गई।

बाराबंकी के तहसील रामसनेहीघाट मुख्यालय पर रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे प्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से संबंधित एक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अवधराज सिंह ने की।  बैठक में पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं व अभद्रता को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अवध राज सिंह ने कहा कि पत्रकार एक आईने की तरह होता है जो सिर्फ सच को दिखाता है कभी-कभी पत्रकार साथी को सच दिखाने पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, खबर प्रकाशन के बाद पत्रकारों पर जानलेवा हमले सहित उनके साथ अभद्रता की नौबत तक आ जाती है।  उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भी एक सीमा है पत्रकारों को अपनी सीमा व मर्यादाओं में रहकर कार्य करना चाहिए इसके बाद अगर किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अभद्रता होती है तो सभी पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। पत्रकार रामनारायण मिश्र प्रेस कार्यालय अध्यक्ष दिनेश तिवारी, कमलेश्वर तिवारी सहित वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर बाबा ने कहा पत्रकार दिन रात मेहनत करता है गांव गलियों में कड़ी धूप, बरसात, दिन हो या रात हर समय खबरों का संकलन कर समाचार का प्रकाशन करता है इसके बाद भी अगर किसी पत्रकार साथी के ऊपर कोई भी घटना होती है या उसके साथ अभद्रता की जाती है तो वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे मामले सामने आने पर सभी पत्रकार साथियों को एकजुट होकर अधिकारियों कर्मचारियों को अपनी ताकत का एहसास करना चाहिए। इस दौरान बैठक में पत्रकार पंकज शुक्ला, अजय तिवारी, मुकेश कुमार, कुलदीप जायसवाल, अनिल कुमार, अमर सिंह राणा,  रोहित विश्वकर्मा,  अंकित पांडे, भक्तिमान पांडे, कौशल, अमित गुप्ता सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रोहित विश्वकर्मा

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र