निंदुरा बाराबंकी। ग्राम पंचायत अटहरा के हनुमान मन्दिर में श्रीमद् भागवत कथा का आज दूसरा दिन है। आप को बता दें ग्राम पंचायत अटहरा में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज रविवार को दूसरे दिन सती अनुसुइया की कथा सुनाई गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए और कथा सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाया।
श्रीमद् भगवत कथा वाचक परम पूज्य श्री राकेश व्यास जी महाराज ने कथा के माध्यम से भक्तों को सती अनुसुइया की कथा सुनाई। कथा के दौरान भक्तों ने ध्यान से सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाया। इस आयोजन के आयोजक ग्राम वासियों से बात करने पर ग्राम वासियों ने बताया कि यह आयोजन हर साल किया जाता है और इसमें हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित होते हैं।
इस आयोजन में भक्तों ने अपनी भक्ति और श्रद्धा का प्रदर्शन किया और सती अनुसुइया की कथा सुनकर अपने जीवन को धन्य बनाया।
रिपोर्ट-आशीष कुमार