Barabanki News: मिट्टी लदे डंफर ने जोरदार मारी टक्कर, बाइक के उड़े परखच्चे, बाल बाल बचा बाइक सवार

     
घुंघटेर। बाराबंकी। पूरा मामला जनपद बाराबंकी के थाना घुंघटेर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगतरा गांव गढ़ी का है। जहां पर आज कई दिनों से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। आप को बता दें की मंगलवार को शाम करीब 5:30  बजे लवकुश यादव निवासी बिजौली थाना घुंघटेर के रहने वाले है। शाम में करीब 5:30 बजे अटहरा की तरफ से वापस अपने घर जा रहे थे तभी मिट्टी लदे डंफर ने गढ़ी के पास बाइक सवार लवकुश को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाल बाल बचा। लेकिन जोर दार की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची (PRV 5490) ने मामले को सुलझाया। आप को बता दें की हो रहे मिट्टी खनन में कई डंफर ऐसे भी हैं। जो बिना नंबर प्लेट के मिट्टी का ढुलान कर रहे है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन फर्राटा भरते बिना नंबर प्लेट के डंफरों से यदि कोई हादसा हो जाता है। तो आखिरकार  कौन इसका जिम्मेदार होगा। अब सोचने वाली बात यह है कि आखिरकार इन बिना नंबर प्लेट के डंफरों पर क्यों नहीं हो रही है कोई कार्यवाही। आप को बतादें की इससे पहले भी कई बार शासन व प्रशाशन को इस संबंध में जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र