Barabanki News: घुंघटेर में मनाया गया समाधान दिवसः थाना घुघंटेर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया

 

थाना घुघंटेर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया

थाना प्रभारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस

घुंघटेर बाराबंकी: घुंघटेर बाराबंकी: थाना घुघंटेर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग के कुल 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 5 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर, दरोगा अख्तर साईद उस्मानी, दरोगा आदर्श पांडे, दरोगा संतोष कुमार पांडे और कांस्टेबल काशीनाथ कांस्टेबल सुनील कुमार यादव दीवान नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल राजभर, महिला कांस्टेबल प्रेमा देवी, साथ ही घुंघटेर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मतीन खान व दीनपनाह ग्राम प्रधान जसीम खान भी उपस्थित रहे।

समाधान दिवस के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें 7 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से प्राप्त हुए और जिसमें से 5 प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर ही किया गया और 2प्रार्थना पत्र की जांच चल रही है और जल्द ही इनका निस्तारण किया जाएगा यह समाधान दिवस  प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को आयोजित किया जाता है। वहीं शिकायत कर्ताओं से बात की गई तो बताया गया की 5 प्रार्थना पत्र को मौके पर ही निस्तारण किया गया है। बाकी की 2 प्रार्थना पत्र की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र