Barabanki News: डीएम की अध्यक्षता में पीएम प्रणाम योजना एवं कार्बन क्रेडिट वृद्धि के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

बाराबंकी। 10 जनवरी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी, बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पी0एम0 प्रणाम योजना एवं कार्बन क्रेडिट वृद्धि के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अन्ना सुदन, सेवानिवृत्त आई0एफ0एस0 राजकुमार श्रीवास्तव, संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी  छाया भाटी, उप कृषि निदेशक,  श्रवण कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी के प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ भास्कर प्रताप सिंह, जनपद के विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि  पुष्पेंद्र कुमार,  अंशू दीक्षित,  शिशुपाल,  सुशील कुमार श्रीवास्तव,  विनय वर्मा,  नीरज पटेल के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषकों  नवनीन वर्मा,  विशम्भर दयाल, सत्येन्द्र कुमार,  सुनील कुमार,  दिनेश चन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक में अवगत कराया गया कि पी0एम0 प्रणाम योजनान्तर्गत जिन राज्यों द्वारा विगत वर्षों के सापेक्ष रासायनिक उर्वरकों के उपभोग में कमी की जा रही है उन्हें उसी अनुपात में भारत सरकार से अन्य विकास कार्यों हेतु अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी। साथ ही भूमि का कार्बन क्रेडिट बढ़ेगा जिससे किसानों की भी आय में वृद्धि होगी। बैठक में नामित संस्था, कृषक उत्पादक संगठनों एवं प्रगतिशील कृषकों के मध्य वार्ता से इस दिशा में साथ कार्य करने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई जिसके आधार पर वर्तमान में रायानिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने की दिशा में कार्य कर रहे कृषकों के माध्यम से उक्त योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस कार्य को प्रारम्भ करने हेतु माॅडल विकास खण्ड के रूप में जनपद के दो विकास खण्डों सूरतगंज एवं त्रिवेदीगंज का चयन किया गया। 

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र