Barabanki News: पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।

बाराबंकी। आज दिनांक 31.01.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वावधान में  पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निर्देशन में एवं श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-08.03.2025 के आयोजनार्थ समस्त बैंक एवं फाइनेन्स कम्पनी के शाखा प्रबन्धकगण के साथ बकाया ऋण वसूली मामलों के निस्तारण के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 08.03.2025 के आयोजन पर प्रकाश डाला गया और इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पत्रों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त प्राप्त कराई गई नोटिसों का तामीला पुलिस प्रशासन द्वारा कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु भी निर्देशित किया गया एवं सभी बैंकों को बताया गया कि अपने अपने बैंक से एन0पी0ए0 हुए सभी खातों में से उक्त लोक अदालत मामले चिन्हित करें एवं नोटिस आवश्यक रूप से दिनांक-15.02.2025 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी में प्रेषित करें एवं जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों निस्तारण किया जा सके। शाखा प्रबन्धकों से विशेष तौर पर रूचि लेते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष रूप से सफल बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया है। 

इस अवसर पर समस्त बैंक/फाइनेन्स कम्पनी के शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)