बाराबंकी में किसान नेताओं को किया हाउस अरेस्ट, प्रशासन ने मांगें पूरी करने का दिया भरोसा
बाराबंकी न्यूज़: बाराबंकी के फतेहपुर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) की प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को प्रशासन ने रोक दिया। यात्रा में सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ पटेल नगर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष संदीप यादव (समीर यादव) और पंकज कुमार यादव को उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया। यात्रा का निर्धारित मार्ग ग्राम पंचायत डुडवा हैदरगंज से शुरू होकर शेखपुर, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और शट्टी बाजार तिराहा होते हुए पटेल चौराहे तक जाना था। फतेहपुर थाना प्रभारी डीके सिंह के अनुसार, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तिरंगा रैली को रोका गया। प्रशासन ने किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान नेताओं ने तिरंगा यात्रा और ट्रैक्टर रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया। समीर यादव ने प्रशासन से किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की अपेक्षा जताई है।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह