Lucknow News: जनपद में भिक्षायापन करने वाले बालक व उनके परिवारजनों को अच्छा जीवन यापन प्रदान करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम) मोहनलाल गंज में चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरतने व पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने पर पंचायत सचिव जेपी सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि व लेखपाल अशोक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश -मंडलायुक्त

लखनऊ। जनपद लखनऊ को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने व उसमें संलिप्त परिवारों के सुनियोजित पुनर्वासन के दृष्टिगत मोहनलालगंज के भजाखेड़ा, नगराम में रहने वाले परिवारों का प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में सात दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ आज मण्डलायुक्त महोदया के द्वारा किया गया। कैम्प में उपजिलाधिकारी, मोहनलालगंज, उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, कौशल विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट, आपूर्ति विभाग आदि के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 

ग्राम पंचायत के महिला प्रधान द्वारा मण्डलायुक्त महोदया का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आयोजित कैम्प में महोदया के निर्देशानुसार समस्त विभागों द्वारा सर्वप्रथम अपनी विभागीय योजनाओं और उसकी अर्हता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। तत्पश्चात् मण्डलायुक्त महोदया द्वारा विभिन्न विभागों से लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त करते हुए अवशेष व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सभी विभागों को लाभार्थियों का चिन्हांकन करने तथा आवश्यक अभिलेख तैयार कराये जाने हेतु एक सप्ताह तक लगातार कैम्प लगाकर आवश्यक प्रपत्र तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही इन परिवारों का व्यापक रूप से सर्वे करते हुए वास्तविक आंकड़ा इस आशय से तैयार किया जाए ताकि व्यवस्थित पुनर्वासन हेतु भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। 

कैम्प के दौरान मण्डलायुक्त महोदया द्वारा भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के महिलाओं/पुरुषों/बच्चों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कैम्प के दौरान मण्डलायुक्त महोदया द्वारा भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के मूलभूत प्रपत्रों तथा जन्म प्रमाण पत्र, आधार प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि प्राथमिकता के आधार पर तैयार कराये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए एक सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया। 

उक्त के पश्चात ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल अपने दायित्वों के प्रति लापरवाह है। किसी भी योजना का लाभ इनके द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिसके क्रम में मंडलायुक्त ने कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरतने व पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने पर पंचायत सचिव जेपी सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि व लेखपाल अशोक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

कैम्प के दौरान मण्डलायुक्त महोदया द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों से बातचीत की गयी तथा सभी बच्चों को स्कूल में पंजीकरण कराने हेतु बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी को शेष बच्चों को विद्यालय में अनिवार्य रूप से दाखिला कराने हेतु निर्देशित किया गया। भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों से संवाद के दौरान मण्डलायुक्त महोदया द्वारा भिक्षावृत्ति न करने तथा विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनने का संदेश दिया गया।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)

Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र