Barabanki News: मोबाइल नहीं दिला पाने पर 18 साल के छात्र ने दी जान:

बाराबंकी में खेत से लौटकर आम के बाग में लगाई फांसी, पिता ने कहा था- पैसे नहीं हैं


घुंघटेर: बाराबंकी में एक दर्दनाक घटना में 18 वर्षीय हाईस्कूल छात्र ने नया मोबाइल फोन न मिलने पर आत्महत्या कर ली। घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर मजरे पलिया गांव में हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

घटना बृहस्पतिवार की सुबह की है, जब अमन बाजपेई अपने पिता मनीष बाजपेई के साथ खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान उसने पिता से नया मोबाइल फोन की मांग की। आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पिता ने मोबाइल खरीदने में असमर्थता जताई। इससे नाराज होकर अमन घर लौट गया और घर से मात्र 200 मीटर दूर स्थित अपने ही आम के बाग में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। घुंघटेर थाना प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत का कारण पिता द्वारा नया मोबाइल फोन न दिला पाना है। यह घटना समाज में बढ़ती मोबाइल फोन की लत और युवाओं में बढ़ती आत्मघाती प्रवृत्ति की ओर इशारा करती है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र