बाराबंकी: आज दिनांक 24 फरवरी, 2025 को भागलपुर, बिहार में आयोजित ‘‘किसान सम्मान समारोह’’ में प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जारी की गई। इस कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी के साथ ही समस्त विकास खण्डों में किसान कल्याण केन्द्र/ विकास खण्ड मुख्यालय पर सजीव प्रसारण भी कराया गया। साथ ही कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा भी एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत अपने आवंटित ग्राम में वर्चुअल रूप से अपने मोबाइल/लैपटाप द्वारा किसानों के मध्य लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रसारण कराया गया। जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड बंकी के अन्तर्गत पल्हरी प्रक्षेत्र स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय सभागार में उक्त कार्यक्रम का कृषकों के मध्य सजीव प्रसारण कराया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत सदस्य डा0 अवधेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य, राम बरन वर्मा के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी अन्ना सुदन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी विजय कुमार एवं 100 से अधिक क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक किसान मेला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत जी द्वारा की गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम देव सिंह, उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्रवण कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी के प्रभारी डा0 अश्वनी कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, हैदरगढ़, बाराबंकी के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजिड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर के दो लाभार्थी कृषकों को प्रतीकात्मक चाभी वितरण किया गया। साथ ही जैविक कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे किसानों को भी प्रषस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विकास खण्ड बनीकोडर के किसान कल्याण केन्द्र एवं विकास खण्ड दरियाबाद के विकास खण्ड परिसर में कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रबी कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। विकास खण्ड दरियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मा0 ब्लाक प्रमुख, दरियाबाद के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के मा0 मण्डल महामंत्री श्री राम आशीष मिश्र उपस्थित रहे। इनके साथ ही भूमि संरक्षण अधिकारी, कुर्सी, बाराबंकी डा0 विनोद कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी, दरियाबाद, बाराबंकी मोनिका पाठक के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृषि एवं संवर्गीय विभाग के स्टाल भी लगाये गये। कार्यक्रम में भूमि सरंक्षण अधिकारी, कुर्सी, बाराबंकी द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से कृषकों को बताया गया। खण्ड विकास अधिकारी, दरियाबाद, बाराबंकी द्वारा कृषकों को जल जीवन मिशन के साथ ही ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विकास खण्ड बनीकोडर में कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 चन्द्रशेखर वर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी राजित राम के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एस के सिंह