बाराबंकी: बाराबंकी के थाना घुंघटेर क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। नन्दपुर गांव की 35 वर्षीय रेखा देवी बाबागंज जा रही थीं। इस दौरान बैंक के पास एक चार पहिया वैन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वैन चालक को रोका। घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) घुंघटेर में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी को घटना की सूचना दे दी गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-संदीप कुमार