रामनगर के पास दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर छीना बैग, एक हेलमेट बरामद
घुंघटेर बाराबंकी: बाराबंकी के थाना घुघंटेर क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। रामनगर गांव के पास दो अज्ञात बदमाशों ने एक सोनार को लूट लिया। पीड़ित सोनार अंकुर सोनी अपनी दुकान बजगहनी से टिकैतगंज स्थित अपने घर लौट रहे थे।
घटना शाम 6:30 बजे की है। बदमाशों ने पहले रास्ता पूछने का बहाना बनाया। फिर तमंचा दिखाकर सोनार का बैग छीन लिया। बैग में लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात थे। लूट के दौरान बदमाशों का एक हेलमेट घटनास्थल पर गिर गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने पीड़ित सोनार को जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस मिले हेलमेट के आधार पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार