निंदुरा-बाराबंकी
बाराबंकी में शुक्रवार को टिकरा पुल के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक आभूषण कारोबारी के साथ लूटपाट की। सोने चांदी के आभूषणों व नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बाराबंकी के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी अंकुर पुत्र विजय सोनी की घुंघटेर क्षेत्र के बजगहनी चौराहे पर दुकान है। शुक्रवार को देर शाम करीब 6:30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। तभी टिकरा पुल के समीप घात लगाए बैठे बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उन्हें रुकवा कर सोने चांदी के आभूषणों व नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित अंकुर सोनी ने तुरंत घटना की जानकारी थाना प्रभारी बेंचू सिंह यादव को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की। लेकिन एक बार फिर पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया भी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से जानकार ली है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुटी है। सूत्र
रिपोर्ट-संदीप कुमार