मामला जनपद बाराबंकी के कस्बा निंदूरा का है जहां चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं
पिछले 12 दिन के अंदर लगातार निंदूरा कस्बे में तीन चोरियां हुई जिसमें से एक ही दुकान में पिछले 12 फरवरी और 21 फरवरी की रात लगभग 9:45 बजे चोरी हुई। निंदूरा प्रेरणा स्कूल के सामने प्रेमचंद पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी निंदूरा फार्म जनपद बाराबंकी का मूल निवासी है वह पिछले कई वर्षों से अपनी फैब्रिकेशन की दुकान चल रहे है पिछले 12 फरवरी को उनके दुकान में चोरी हुई थी जिसकी सूचना औदार पुलिस चौकी पर दिया गया था सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पहुंचने के बाद कोई भी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं हुई तब तक 21 तारीख की रात्रि में 09:45 बजे फिर से उसी दुकान में चोरी हो गई यह घटना बहुत ही निंदनीय है या कहा जाए कि यह पुलिस की नाकामी की वजह से चोरों की हौसला बुलंद होती जा रही है जिससे दुकान संचालक प्रेमचंद काफी आहद में है और उनके परिवार भी काफी परेशान है दुकान संचालक प्रेमचंद का कहना है
की लगातार हमारी दुकान पर लगातार चोरी होने से हमारे परिवार वालों ने हमें दुकान जाने से मना कर रहे हैं परिवार वाले कहीं डरते हैं कहीं जान मान के खतरा न हो जाए और इधर पुलिस चुप्पी थामी बैठी हुई है जब मीडिया कर्मियों ने पुलिस से बात की तो चौकी इंचार्ज श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि हम तीन दिन के अंदर चोरों को पकड़ कर खुलासा करेंगे
रिपोर्ट-अरविंद मौर्या