बाराबंकी: निंदूरा विकासखंड में स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत सामने आई है। बड्डूपुर कस्बा की ग्राम पंचायत में बना सामुदायिक शौचालय गंदगी का केंद्र बन गया है।
सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस शौचालय के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च किए थे। इसका उद्देश्य खुले में शौच को रोकना और संक्रामक बीमारियों से बचाव था। लेकिन नियमित सफाई न होने से शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
इस स्थिति से नाराज होकर भाजपा युवा मोर्चा बड्डूपुर के मंडल मंत्री पुष्पेंद्र दीक्षित ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने एडीओ पंचायत से जांच कराने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों को अब भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के विपरीत है। सामुदायिक शौचालय की दयनीय स्थिति सरकारी योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार