Barabanki News: महादेवा मेले की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटा प्रशासन



सड़कों के किनारे लटक रही झाड़ियों की कटाई/छटाई का कार्य शुरू

बाराबंकी: 08 फ़रवरी। तहसील रामनगर स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा में 16 फरवरी से शुरू हो रहे फाल्गुनी मेले व महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर जुट गया है। मेला परिसर व अभरन तालाब की साफ-सफाई के कार्य शुरू हो चुके है। कावरियों/श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये महादेवा जाने वाले रास्तों में लटक रही टहनियों/ झाड़ियों की कटाई/ छटाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पल्हरी बाईपास व जिन्हौली सहित महादेवा जाने वाले सभी मार्गो पर श्रमिकों को लगाकर सड़क की पटरियों पर लटक रही टहनियों/ झाड़ियों की कटाई/छटाई का कार्य किया जा रहा है। एनएच व अन्य सम्बंधित अधिकारी बराबर मॉनिटरिंग भी कर रहे है। साथ ही सड़क की पटरी पर मिट्टी डालकर उसके समतलीकरण का कार्य भी चल रहा है। बीती 06 फरवरी को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने जिले स्तर के अधिकारियों व मेला कमेटी के सदस्यों के साथ महादेवा फाल्गुनी मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में समीक्षा बैठक की थी। बैठक में जिलाधिकारी ने मेला परिसर की साफ-सफ़ाई, जल निकासी, बेरिकेटिंग आदि सहित कावरियों/ श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिये अधिकारियों को ससमय समुचित तैयारी के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके दृष्टिगत युद्धस्तर पर  तैयारियां जारी है।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र