बाराबंकी: 18 फरवरी। जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में लोकसभागार बारांबकी में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा जनपद में शांति एवं शुचिता पूर्ण संपन्न करने के उद्देश्य से दो पाली में बैठक आहूत की गई। प्रथम पाली की बैठक में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, अपर जिलाधिकारी बाराबंकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर चिकित्साधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता नगरपालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक प्रबंधक रोडवेज, उपनियंत्रक संकलन केंद्र सहित जोन 1, 2 और 4 के अंतर्गत सेक्टर 1, 2, 3, 4, 6 एवं 7 के अंतर्गत कुल 56 केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। वहीं द्वितीय चरण की बैठक में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, अपर जिलाधिकारी बाराबंकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर चिकित्साधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता नगरपालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक प्रबंधक रोडवेज, उपनियंत्रक संकलन केंद्र सहित जोन 3, 5, 6 और 7 के अंतर्गत सेक्टर 5, 8, 9, 10 एवं 11 के अंतर्गत कुल 50 केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। इस बैठक में राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अपर शिक्षा अधिकारी श्री जीवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में संचालित होने वाली परीक्षा के संबंध में परीक्षा केंद्रों, संवेदनशील केंद्रों , परीक्षार्थियों की संख्या एवं परिषदीय परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि बाराबंकी में नकल विहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा की व्यवस्था हेतु पुलिस और प्रशासन सदैव आपके साथ है, किंतु सतर्कता और कानूनों का पालन करना परीक्षा से जुड़े लोगों का दायित्व है। छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी की व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में हो, छात्राओं की सघन तलाशी एक अलग कक्ष में की जाने तथा परीक्षार्थियों के सामान रखने हेतु मुख्य द्वार पर टोकन से जमा करने की व्यवस्था सभी केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा में लगाए गए सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति के तत्काल पश्चात् 21 बिंदुओं के उस चेक लिस्ट से भौतिक सत्यापन स्वयं भी सुनिश्चित करेंगे, और विसंगतियों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सचल दल की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दें। परिवहन विभाग परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उस रूट पर वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग पीएचसी, सीएचसी, 108 एंबुलेंस को अलर्ट मोड पर रखे, नगरपालिका परिषद परीक्षा केंद्रों के आस-पास सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी, कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक उप शिक्षा निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ श्री जीवेद्र सिंह ऐरी ने कहा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रति परीक्षा केंद्रों को विशेष सतर्कता बरतने की आश्यकता है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा तिथि के अलावा जिन तिथियों में परीक्षा नहीं है, उसमें सुरक्षा की अधिक आवश्यकता होगी। उपनियंत्रक/ प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा इन बैठकों में उत्तर पुस्तिकाओं की वितरण प्रणाली एवं संकलन केंद्र में बंडल जमा करने संबंधी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया अपर जिलाधिकारी/ नोडल परिषदीय परीक्षा प्रशासन बाराबंकी श्री इन्द्रसेन ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि आपके पास मजिस्ट्रेट का अधिकार है, विशेष परिस्थितियों में उसका उपयोग करे। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पूर्व उपस्थित हो। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास माइक, भीड़ आदि एकत्र न हो और परीक्षा अवधि में फोटोस्टेट आदि की दुकानें खुली न हो। चूंकि यह पर्वों का समय है, अतः सड़क पर जुलूस निकालने वालों से भ्रमणशील अधिकारी यह भी सुनिश्चित कराए, कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास उनके माइक आदि बंद रहे। कोई भी अधिकारी निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर फोटो आदि न खींचे।
रिपोर्ट-एस के सिंह