बाराबंकी: थाना कुर्सी के ग्राम मीरनगर महमूदपुर बनौगा में शेर के वायरल वीडियो के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी श्री आकाशदीप बधावन के पर्यवेक्षण में क्षेत्रीय वन अधिकारी देवां रेंज मयंक सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और मौके से पगमार्क लिए गए।
इस दौरान, देवां रेंज वन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों को मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए जागरूक किया। यह कार्रवाई वन्य जीवों और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
"बाराबंकी में शेर के वायरल वीडियो के बाद वन विभाग की कार्रवाई, ग्रामीणों को किया गया जागरूक"
रिपोर्ट-संदीप कुमार