देवा बाराबंकी: पूरा मामला जनपद बाराबंकी के देवा रेंज उमरी का है वन्य जीव की सूचना पर उमरी आरक्षित वन क्षेत्र की काम्बिंग करते वन विभाग देवां रेंज की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मौके पर पहुंची टीम ने वन्य जीव के मूवमेंट पर निगरानी रखी और उसके आवास की सुरक्षा सुनिश्चित की।
इस दौरान टीम ने वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर भी नजर रखी और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन्य जीवों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान होगा
काम्बिंग टीम प्रशांत कुमार राजेश मिश्रा वन दरोगा गौरव पाठक बीट प्रभारी कौशल कुमार सिंह राजकुमार सिंह
रिपोर्ट-संदीप कुमार