Barabanki News: डीएम ने सड़क की पटरियों से अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण

बाराबंकी: 06 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को शहर के कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर सड़क पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अलापुर में निरीक्षण के दौरान देखा कि तमाम ठेला दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करते हुए अपनी दुकानें लगा रखी है जिससे रास्ते में जाम की समस्या बनी रहती है। इस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका नवाबगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हाकिंत किये गए स्थान पर मिट्टी पटाई कराकर दुकानें सिप्ट कराई जाए। इसके बाद जेनेम्सा रोड पर लगने वाली सब्जी की दुकानों अन्यत्र विस्थापित किये जाने हेतु नए स्थल के चिन्हाकन के लिये कमरियाबाग, देवा रोड पर ओवरब्रिज के नीचे व मालगोदाम रोड निकट साईं मंदिर के पास के स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाए। इस मौके पर जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री आर जगत साईं, ईओ नगरपालिका नवाबगंज श्री संजय शुक्ला, सीओ सिटी श्री जगत कनौजिया सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र