Barabanki News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक अत्यन्त परोपकारी योजना है : सतीश शर्मा


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 75 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

बाराबंकी:  22 फरवरी 2025 को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड परिसर पूरेडलई बाराबंकी में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में 73 हिन्दू तथा 02 मुस्लिम, कुल 75 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा0 राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री रतनेश सिंह मा0 अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत पूरेडलई, श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता  मा0 अध्यक्ष नगर पंचायत टिकैतनगर, श्री मुलायम सिंह यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, सम्बन्धित अन्य माननीय अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत, मा0 अध्यक्ष नगर पंचायत सहित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी़, श्रीमती सुषमा वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद दिया गया तथा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। माननीय मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक अत्यन्त परोपकारी योजना है तथा जनपद में सफल संचालन हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पूरी मेहनत व लगन से कार्य किया गया है तथा योजना को सफल बनाया गया है। मा0 मंत्री जी द्वारा सभी नवविवाहित युगलों एवं उनके परिवार जनों तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु समाज कल्याण विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी को बधाई दी गई।

रिपोर्ट-एस के सिंह 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र