वन माफिया पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: बाराबंकी में अवैध नीम कटान के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा रेंज में वन विभाग ने अवैध नीम कटान के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम बजगहनी में 7 जनवरी को नीम के पेड़ों की अवैध कटाई और लकड़ी की अवैध ढुलाई के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अरविंद कुमार सिंह उर्फ निरंकार सिंह और बाबू पुत्र वारिस के विरुद्ध उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 और उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी एवं अन्य वन उपज की अभिवहन नियमावली 1978 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में वन विद सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, बीट प्रभारी गौरव पाठक और वन कर्मी शिवकुमार सिंह की टीम शामिल थी। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई वन्य जीवों और वन संपदा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग बार-बार वन अपराध करने वालों के खिलाफ शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई कर रहा है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार