Sitapur News: सीतापुर के भानपुर में वन विभाग की सांठगांठ से काटे गए बौर लगे आम के पेड़,

दरोगा ने आधे सूखे बताकर दे दी अनुमति रोगग्रस्त व आधे सूखे होने का हवाला देकर बौर लगे 14 आम के पेड़ों को काटने की दी अनुमति।

सीतापुर न्यूज़: सीतापुर के भानपुर में वन विभाग के दरोगा ने साठगांठ कर ठेकेदार को भानपुर गांव के बाहर की बाग के पास रोगग्रस्त व आधे सूखे होने का हवाला देकर बौर लगे 14 आम के पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी।

🛑हरे बौर लगे पेड़ों की कटाई शुरू होते ही फैला आक्रोश

मंगलवार को इन हरे पेड़ों की कटाई शुरू होते ही आस-पास के लोगों में आक्रोश फैल गया। वन विभाग के दरोगा ने बिना बौर के सूखे आम के पेड़ों को काटने की अनुमति का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। जबकि मौके पर काटे गए करीब नौ से दस आम के पेड़ों की टहनियों व एक आम के खड़े पेड़ में बौर लगा हुआ था। 

🛑भानपुर गांव निकलने बाद ही है आम का बगीचा

थाना अटरिया में भानपुर गांव में आम का बाग है। इसमें करीब 14 आम के पेड़ हैं। आरोप है कि कासिम ने बौर लगे 14 आम के हरे पेड़ों को काटने की अनुमति ली थी। इस पर वन विभाग के दरोगा रामसेवक वर्मा ने रोगग्रस्त व आधे सूखे होने का हवाला देते हुए इन सभी बौर लगे पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी। 

🛑ठेकेदार ने मजदूरों संग बाग में पेड़ों पर चलवा दिया आरा

मंगलवार को ठेकेदार कासिम अपने मजदूरों के साथ बाग में पहुंचकर मशीन से पेड़ों की कटवाई शुरू करा दी। बौर लगे इन आम के हरे पेड़ों के काटे जाने से आस पास के लोगों में आक्रोश फैल गया। इस बारे में पूछे जाने पर दरोगा रामसेवक वर्मा ने बिना बौर के सूखे आम के पेड़ों को काटने की अनुमति का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। जबकि मौके पर काटे गए करीब नौ से दस व एक आम के पेड़ों  की टहनियों में बौर लगा हुआ था। बौर को छिपाने के लिए टहनियों से ढ़का गया था। इससे पहले भी दरोगा रामसेवक वर्मा ने इलाके में हरे पेड़ों को कटवा दिए थे। मामले ने तूल तो पकड़ा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

🛑पेड़ों की जांच कर उद्यान विभाग देता है रिपोर्ट

वन विभाग में पेड़ को काटने के लिए आवेदन देने के साथ संबंधित भूमि का खसरा व खतौनी देनी पड़ती है। साथ ही संबंधित पेड़ों की जांच कर उद्यान विभाग यह रिपोर्ट देता है कि आवेदक द्वारा जिन पेड़ों को काटने के लिए परमिट मांगी गई है वह पेड़ अब फल देने योग्य नहीं है।

🛑रिपोर्ट-आशीष कुमार/संदीप कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र