Barabanki news: संपूर्ण समाधान दिवस में 110 शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण

 

🛑जिले की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

🛑जन शिकायतों का त्वरित गति से किया जाए निस्तारण के निर्देश

बाराबंकी: 01 मार्च। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को  सम्पूर्ण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें शीघ्रता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अधिकारी शिक़ायत कर्ताओं से सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर  गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायत कर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं। भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जनपद में समस्त तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 395 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 110 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

इसी प्रकार तहसील रामसनेहीघाट में अपर जिलाधिकारी श्री इंद्रसेन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 94  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 38 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील हैदरगढ़ में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों के 69 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से आज 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

इसी क्रम तहसील फतेहपुर में उपजिलाधिकारी श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 23 प्रकरणो का तत्काल निस्तारण कराया गया।

इसी प्रकार तहसील सिरौलीगौसपुर में उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व विभाग एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 09 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

तहसील रामनगर में उपजिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

इसी क्रम में तहसील नवाबगंज में  उप जिलाधिकारी/ जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री आर जगत साईं की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 18 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया। इस मौके पर तहसीलदार शरद सिंह, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र