फतेहपुर: बाराबंकी में होली त्योहार से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। फूड इंस्पेक्टर पल्लवी तिवारी ने नगर में कई दुकानों का निरीक्षण किया।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई में ब्लॉक चौराहा स्थित श्री श्याम मिष्ठान की जांच की गई। दुकान से बर्फी का नमूना लिया गया। बूंदी लड्डू से दुर्गंध आने के कारण 40 किलो लड्डू को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
फूड इंस्पेक्टर पल्लवी तिवारी ने बताया कि सरकारी निर्देशों के अनुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के दौरान विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकें।
रिपोर्ट-अबरार खान