Barabanki News: रिश्वत लेते दरोगा और चौकीदार रंगे हाथों गिरफ्तारः

 


रिश्वत लेते दरोगा और चौकीदार रंगे हाथों गिरफ्तारः बाराबंकी में एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपए लेते दोनों को पकड़ा, निलंबित किया

Barabanki:  बाराबंकी में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सीओ हैदरगढ़ कार्यालय में तैनात दरोगा अशोक पांडेय और ग्राम चौकीदार रामकुमार को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

दरोगा अशोक पांडेय इसी माह दीवान से प्रमोट होकर इस पद पर आए थे। मामला हैदरगढ़ कोतवाली में दर्ज एक आगजनी और मारपीट के केस से जुड़ा है। इस केस में भिखारीपुर गांव के रविचंद्र तिवारी समेत तीन लोगों का नाम जांच में गलत पाया गया था। 7 जनवरी को उनका नाम केस से हटा दिया गया था।

29 जनवरी को मुकदमे का आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया गया। इसके बाद भी दरोगा अशोक पांडेय, चौकीदार रामकुमार के माध्यम से रविचंद्र से 30 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की।

टीम ने जाल बिछाया और रविचंद्र तिवारी को पैसे देने भेजा। जैसे ही चौकीदार के जरिए दरोगा ने पैसे लिए, टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को कोठी थाने लाया गया। एंटी करप्शन टीम की निरीक्षक अनुराधा ने मामले में तहरीर दी है।

एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार, दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और चौकीदार को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार 


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र