Barabanki News: अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी

 

बाराबंकी: 06 मार्च। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 06.03.2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा नामित चिकित्साधिकारी डॉ सुषमा वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर, पुलिस बल थाना बड्डूपुर एवं औषधि निरीक्षक सीमा सिंह द्वारा बड्डूपुर थाना क्षेत्र में स्थित अड्वान्स हॉस्पिटल पर संयुक्त छापे की कार्यवाही की गई। मौके पर हॉस्पिटल के संचालक उत्तम कुमार उपस्थित पाए गए। उनके द्वारा हॉस्पिटल के रेजिस्ट्रैशन संबंधी अभिलेख प्रस्तुत किए गए, परंतु मौके पर कोई भी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज तथा टेक्निकल स्टाफ उपस्थित नहीं पाए गए। हॉस्पिटल का नियमानुसार संचालन होते हुए नहीं पाया गया तथा हॉस्पिटल की फार्मेसी में भंडारित औषधियों की जांच की गई जिनमें से सभी औषधियों के क्रय अभिलेख तथा विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जा सके । उत्तम कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि इन औषधियों का क्रय हॉस्पिटल रेजिस्ट्रैशन पर ही किया गया है तथा इनका उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ही किया जा रहा है । अतः फार्मेसी में भंडारित रुपये लगभग 64000 मूल्य की औषधियों के विक्रय / वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई तथा दो औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए । 

उत्तम कुमार को नोटिस दिया गया की तीन दिवस के अंदर हॉस्पिटल की फार्मेसी में भंडारित औषधियों के क्रय अभिलेख प्रस्तुत करे अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही संपादित की जाएगी । इसके अतिरिक्त बड्डूपुर थाना क्षेत्र में स्थित अन्य क्लीनिक एवं अस्पतालों की जांच हेतु टीम के पहुँचने पर सभी बंद पाए गए ।

रिपोर्ट-एस के सिंह 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र