बाराबंकी: घुंघटेर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।
घुंघटेर कोतवाल बेचू सिंह यादव के अनुसार, आरोपी अशरफ पुत्र छोटकन्ने, जो बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र के पिलहटी का रहने वाला है, आरोपी ने दूसरे समुदाय की एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।
इस मामले में धारा 87/137(2) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1) द, ध 3 (2) Va के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा संख्या 74/2025 में पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
6 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। लड़की को जल्द ही उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रिपोर्ट-आशीष कुमार