सराफा से लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायलः पैर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती; लूट के जेवर और तमंचा बरामद, एक साथी फरार
बाराबंकी: बाराबंकी में पुलिस ने सर्राफ़ा से लूट की वारदात का सफल अनावरण किया है। स्वाट, सर्विलांस और थाना घुंघटेर की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा है।
घायल बदमाश की पहचान गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पिपरी माझा निवासी शुभम तिवारी उर्फ शिवम तिवारी के रूप में हुई है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 3 मार्च की रात पुलिस टीम ग्राम पिंडसावां में बाबागंज-टिकैतगंज रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, स्प्लेंडर बाइक और लूट के जेवरात बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये जेवरात 21 फरवरी को टिकरा मोड़ रामनगर के पास से आभूषण व्यापारी अंकुर सोनी से लूटे गए थे। इस मामले में थाना घुंघटेर में मुकदमा दर्ज है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार