Barabanki news: बाराबंकी के इसरौली में किसानों को मिला सिंचाई का तोहफा:

नए राजकीय नलकूप से 50 हेक्टेयर में होगी सिंचाई, एक घंटे में 3 एकड़ खेत को मिलेगा पानी



फतेहपुर:  बाराबंकी में किसानों की सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विकास खंड फतेहपुर के इसरौली गांव में 2100 नवीन राजकीय नलकूप परियोजना के तहत 193 एफपीजी राजकीय नलकूप की स्थापना की गई है।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को इस नलकूप का निरीक्षण किया। नलकूप खंड बाराबंकी के अधिशासी अभियंता शशांक कुमार के अनुसार, इस नलकूप से 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। नलकूप में 12.5 एचपी क्षमता की विद्युत संचालित मोटर लगाई गई है। यह प्रति घंटे 2 से 3 एकड़ खेत की सिंचाई करने में सक्षम है।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने नलकूप ऑपरेटर गया प्रसाद से संचालन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को नलकूप के कुशल संचालन के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर इसे हरा-भरा रखने का निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसान दिलीप कुमार के खेत का जायजा लिया। किसान खरबूजे की खेती की तैयारी में जुटे थे। डीएम ने बीज की उपलब्धता और कीमतों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर सहायक अभियंता प्रथम साक्षी मौर्या, अवर अभियंता आरती वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र