घटना सोमवार शाम 6:30 बजे अनवारी गांव के पास हुई। राजस्थान के भरतपुर निवासी बलराम सैनी कुर्सी के कल्लू पुरवा गांव में किराए के मकान में रहते थे। वे अपने साथी मुकेश सिंह के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठे मुकेश सिंह उछलकर दूर जा गिरे। बाइक चला रहे बलराम डंपर के पहिए के नीचे आ गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
कुर्सी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को हटवाया। बलराम को पहिए के नीचे से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। घायल मुकेश सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार