Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिन दहाड़े हुई हत्या: महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या

लहरपुर सीतापुर: महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन कर  उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय पक्का तालाब तीर्थ पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता और किसान यूनियन के पदाधिकारीयों ने एकत्रित होकर महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मार कर निर्मम हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए, विरोध मार्च निकालते हुए लहरपुर गेट, खत्रियाना चौराहा अम्बर सरायं होते हुए तहसील गेट पर पहुँच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या का सही व सत्य खुलासा किया जाए एवं हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए, पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाए व पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाया जाए। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व सुरक्षा  के लिए भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र