राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सूबे के राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के शिक्षक अब स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सात जून तक भर सकेंगे। आवेदन की तारीख दूसरी बार बढ़ाई गई है। इससे पहले 25 मई को खत्म हुई आवेदन की अंतिम तारीख को तीन जून तक बढ़ाया गया था, मगर आवेदन फॉर्म भरने में हुई गड़बड़ियों और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) स्तर पर बड़ी संख्या में फॉर्म निरस्त करने से शिक्षक नाराज हो गए। राजकीय शिक्षक संघ ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से इसे और बढ़ाने की मांग की। उन्होंने तारीख दोबारा बढ़ाने का एलान कर दिया है।
राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के शिक्षक वेबसाइट 4स्र2ीङ्घ¬33.4स्र2ङ्घि.¬5.्रल्ल पर स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल कई जिलों से डीआइओएस स्तर पर शिक्षकों द्वारा तबादले के लिए भरे गए आवेदन फॉर्म को निरस्त करने और प्राचार्य स्तर पर अग्रसारण में हो रही कठिनाइयां सामने आ रहीं थी।
राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय का कहना है कि दोबारा आवेदन की तारीख बढ़ाकर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। तमाम शिक्षक गड़बड़ियों व मतगणना में ड्यूटी के कारण आवेदन से वंचित हो रहे थे, अब वह आराम से फॉर्म भर सकेंगे।
वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि ऐसे शिक्षक जिनके फॉर्म में पहले त्रुटि हो गई थी, वह दोबारा दूसरे मोबाइल नंबर से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
फिर बढ़ी राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के शिक्षकों के तबादले की अंतिम तारीख, गड़बड़ियों से परेशान शिक्षकों को डिप्टी सीएम ने दी राहत
प्राचार्यो के स्थानांतरण को ऑनलाइन फॉर्म जल्दसूबे के राजकीय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्राचार्यो के तबादले के लिए भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जून के पहले हफ्ते में जारी करने की तैयारी की जा रही है। खाली पदों का ब्योरा जुटा जा रहा है।