अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे रोजगार सेवक को थप्पड़ मारने की जांच

संवादसूत्र, बाराबंकी : रामनगर थानाध्यक्ष द्वारा रोजगार सेवक को थप्पड़ मारने का मामला गरमाता जा रहा है। मंगलवार को रोजगार सेवकों को लेकर परियोजना निदेशक पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को पहले तो फोन पर फटकार लगाई और बाद में प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दे दिया है। रामनगर की ग्राम पंचायत-धौखरिया के ग्राम रोजगार सेवक का आरोप था कि 16 मई को ग्राम रोजगार दीपक सिंह शौचालय निर्माण को शिकायत करने के लिए थाने गया था। यहां थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने रोजगार सेवक को न सिर्फ पीटा बल्कि थाने में चार घंटे तक बंद रखा।इसको लेकर सोमवार को रोजगार सेवकों ने घंटों प्रदर्शन किया और एसओ के निलंबन की पर अड़े रहे। सीडीओ ने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा था। मंगलवार को परियोजना निदेशक डॉ. हरिचरन सिंह, सीडीओ स्टेनो राजेश सिंह, रोजगार सेवक अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिलीप यादव ने एसपी अजय साहनी को प्रकरण से अवगत कराया।इस पर पुलिस अधीक्षक ने फोन पर रामनगर थानाध्यक्ष को फटकार लगाई। एसओ की भूमिका की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम को सौंप दिया है।रोजगार सेवकों को लेकर परियोजना निदेशक एसपी के पास पहुंचे , थानेदार को लगाई फटकार एसओ की भूमिका की जांच