भेलसर(अयोध्या)बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े 25000/-रुपये छीन कर फरार हो गए।खुलेआम हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैनगंज मजरे जखौली निवासी युवक ननकू पुत्र हरिप्रसाद आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की अलियाबाद शाखा से अपने खाते से 25000/-रुपये निकाल कर अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे अलियाबाद पुलिस चौकी के समीप 2 अज्ञात लोगों से उसे रोका और किसी गांव का राश्ता पूंछने लगे पीड़ित उनको रास्ता बता ही रहा था की अचानक अज्ञात चोरों ने उसके शर्ट की जेब मे रखे रुपये को जबर्दस्ती छीन लिया और फरार हो गए। घटना से सदमे में पहुंचे पीड़ित व्यक्ति ने घर पहुंच कर घर वालों को घटना की जानकारी दी।ग्राम प्रधान रामप्रेस यादव ने बताया कि पीड़ित के साथ हुयी घटना के बावत तहरीर देने चौकी जा रहा हूँ।
बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से 25000/- छीने