गन्ना किसानों को मिलेगा अनुदान का पूरा लाभ

राब्यू, लखनऊ : गन्ना किसानों को ऋण पर मिलने वाले ब्याज अनुदान का पूरा लाभ दिलाने के लिए संशोधित व्यवस्था लागू की गई है। ऋण अदायगी में किसानों को ऋण पर ब्याज में 7.7 फीसद तक अनुदान मिल सकेगा। गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि नाबार्ड ऋण की अदायगी में वर्ष में दो बार डिमांड नहीं लग पाने के कारण किसानों को केवल 3.7 फीसद ब्याज अनुदान मिल पाता था और शेष चार प्रतिशत अनुदान से वंचित रहना पड़ता था। अब समितियों व परिषदों से गन्ना किसानों के हित में दो बार डिमांड लगाने को कहा गया है। इससे जो किसान कृषि ऋण की समय से अदायगी करना चाहेगा तो उसको ब्याज छूट का पूरा लाभ मिलेगा। किसानों को वर्ष 2018-19 में 4.6 करोड़ का लाभ मिल सकेगा।