हे दुख भंजन मारुतिनंदन सुन लो मेरी पुकार..

जागरण टीम, बाराबंकी: ज्येष्ठ माह के पहले बड़ा मंगल पर जय-जय बजरंग बली के जयकारों से पूरा जिला गुंजायमान रहा। शहर से लेकर गांव तक भंडारों के आयोजन की धूम रही। लोगों ने प्याऊ भी लगवाए। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की।शहर के नाका पैसार पर सुशील कुमार गुप्ता की ओर से स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। विधायक उपेंद्र रावत, सरदार गुनवंत सिंह, नवीन सिंह राठौर, मनोज जायसवाल शामिल हुए। टैंपो स्टैंड ककरहिया मोड़ पैसार में पूर्व मंत्री अर¨वद कुमार सिंह गोप ने भंडारे का प्रसाद वितरित कर शुभारंभ किया। यहां पूनम गिहार, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, हशमत अली गुड्डू शामिल हुए। मुख्य बाजार में राजेश गुप्ता किल्टू, पंकज गुप्ता पंकी, राजन शर्मा, आशीष अरोड़ा, विवेक अग्रवाल, केशव शुक्ला ने प्रसाद बांटा। बस स्टैंड के निकट बिजली विभाग के रामकुमार, चंद्रशेखर आजाद, आलोक मौर्य, रामसजीवन, राजू माजिद आदि कर्मचारियों ने प्रसाद वितरित किया। पुलिस लाइन चौराहे पर रवि बाल्मीकि, पुनीत मिश्र, पंकज गुप्ता, शक्ति, अजीत झा ने भंडारे का आयोजन किया। रसूलपुर स्थित दूधेश्वर महादेव परिसर में मनोज द्विवेदी, अमित जायसवाल ने प्रसाद वितरित किया। आवास विकास कॉलोनी में महाप्रसाद में गुजरात सूरत से आए श्रमिक नेता उमाशंकर मिश्र ने प्रसाद वितरित किया। सूतमिल चौराहे पर सोहनलाल वर्मा के यहां भंडारा लगाया गया। यहां अंकुश मिश्र, पवन तिवारी, जमनेश कनौजिया मौजूद रहे। छाया चौराहे पर सर्राफा व्यवसाई लक्ष्मी नारायण रस्तोगी व त्रयंबकेश्वर रस्तोगी ने प्रसाद बांटा। जिला पंचायत गेट पर जिला पंचायत अशोक सिंह ने प्याऊ का शुभारंभ किया। कोतवाली के सामने राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की ओर से भंडारा लगाया गया। लाजपतनगर में राजा कासिम व अन्य मुस्लिम युवकों ने भंडारा लगाया। डक विभाग की ओर से भी भंडारे का आयोजन किया गया।