संवादसूत्र, बाराबंकी : ज्येष्ठ माह के पहले बड़ा मंगल को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। सोमवार को हनुमान मंदिरों की भव्यता के साथ सजाया गया। सुबह से ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा।शहर के धनोखर स्थित हनुमान मंदिर को फूलों से सजाया गया। श्री नागेश्वरनाथ स्थित हनुमान मंदिर, लखपेड़ाबाग स्थित हनुमान मंदिर, गोंडा तिराहा स्थित हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर, आवास विकास स्थित हनुमान मंदिरों को विशेष रूप से श्रद्धालुओं की ओर से सजाया गया।श्री नागेश्वरनाथ मंदिर में शाम को भव्य आरतीशहर के नाका पैसार पर व्यापारी सुशील कुमार गुप्ता की ओर से छठवां विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। श्री नागेश्वरनाथ सेवा समिति की ओर से श्री नागेश्वरनाथ स्थित हनुमान मंदिर में शाम को भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। दूधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया जाएगा। जानकारी मनोज द्विवेदी ने दी। वहीं बरेठी मलूकपुर में भजन कीर्तन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा। मसौली कस्बा स्थित भगवतदास हनुमान मंदिर पर लगने वाले मेले की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल दास ने बताया कि भगवान श्रीराम से हनुमान जी की पहली मुलाकात जेठ के महीने में पहले मंगलवार को हुई थी। यही वजह है कि जेठ के महीने में पड़ने वाले मंगलवार का बड़ा महत्व होता है।बजरंगधाम में माह के सभी मंगलवार को होगा भंडाराबाराबंकी : नगर पंचायत सतरिख के निकट लक्ष्मणपुर गांव में स्थित बजरंगधाम हनुमान मंदिर पर जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को हवन पूजन व भंडारा आयोजित होगा। उनके शिष्य बजरंग दास 18 वर्ष की आयु में उनके संपर्क में आए। बाबा चौहान दास के बाद उन्हें 1917 में महंत की गद्दी दी गई। बजरंगधाम में उन्होंने नित्य सत्संग शुरू किया। जिससे आसपास के गांवों के लोग आश्रम से जुड़ते गए। 24 जनवरी 1987 को बजरंगदास ने गांव के कल्लू राम वर्मा को मंदिर का महंत बना दिया।बड़े मंगल के लिए धनोखर स्थित हनुमान मंदिर में सफाई करते श्रद्धालु 'जागरण जगह-जगह लगेंगे प्याऊ, किया जाएगा प्रसाद वितरण
ज्येष्ठ माह का पहला मंगल आज, सजे हनुमान मंदिर